कांकेर,17 दिसंबर 2024 । देश में गैर संक्रमण रोगों की रोकथाम और नियंत्रण हेतु आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के तत्वाधान में नवम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में ‘प्रकृति का परीक्षण’ अभियान का शुभारंभ किया है। यह अभियान संविधान दिवस 26 नवम्बर से प्रारंभ होकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर तक संपन्न होगा।
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का ध्येय वाक्य ‘संकल्प स्वास्थ्य का आधार’ आयुर्वेद को रखा गया है। इस अभियान के तहत देश भर की आयुर्वेद विधा से जुड़े शिक्षक, चिकित्सक, छात्र बतौर स्वयंसेवक, वालेंटियर एवं 18 से अधिक आयु वाले नागरिकों का मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ऑनलाइन प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिले के समस्त विभाग, कॉलेज, हॉस्टल, संस्था एवं अन्य विभागों में टीम चिकित्सक के माध्यम से प्रकृति परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक नागरिक अपना प्रकृति परीक्षण कराकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। इसके माध्यम से स्वयं की प्रकृति वात, वित, कफ की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। साथ ही समय-समय पर स्वास्थ्य लाभ हेतु महत्वपूर्ण जानकारी मोबाइल के माध्यम से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय से संबंधित को मोबाइल में प्रकृति स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र दिया जाता है। आयुष अधिकारी ने बताया कि कांकेर विकासखण्ड के ग्राम बेवरती में बुधवार 18 दिसम्बर को ग्राम पंचायत के सचिवालय में प्रकृति परीक्षण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।