Deepika Padukone से Yami Gautam तक : प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम कर इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने पेश की मिसाल

Deepika Padukone-Yami Gautam : बॉलीवुड की दुनिया में जहां ग्लैमर और परफेक्शन की मांग हमेशा से रही है, कई अभिनेत्रियों ने यह साबित किया है कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी करियर और मातृत्व को साथ लेकर चलना संभव है। इन अभिनेत्रियों ने अपने समर्पण और दृढ़ता से यह संदेश दिया कि प्रेग्नेंसी किसी भी महिला के सपनों या प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में बाधा नहीं डाल सकती। चाहे चुनौतीपूर्ण सीन की शूटिंग हो या फिल्म प्रमोशन, इन अदाकाराओं ने हर कदम पर अपनी ताकत दिखाई और लोगों को प्रेरणा दी। आइए जानते हैं उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने प्रेग्नेंसी के बावजूद काम जारी रखा और सफलता की मिसाल कायम की हैं।

दीपिका पादुकोण : दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्म कल्कि 2898 ए.डी. के क्लाइमेक्स की शूटिंग की। मुंबई में शूट हुए फाइनल सीन के दौरान दीपिका ने अपनी प्रेग्नेंसी को छुपाते हुए एक शानदार परफॉर्मेंस दी।उनकी अदाकारी और प्रोफेशनल अप्रोच की हर तरफ तारीफ हो रही है। उन्होंने साबित किया कि किसी भी परिस्थिति में एक्ट्रेस का समर्पण उनके काम को प्रभावित नहीं करता।

यामी गौतम : यामी गौतम ने फिल्म आर्टिकल 370 (2024) की शूटिंग के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनी। इसके बावजूद यामी ने बिना रुके शूटिंग जारी रखी और फिल्म को एक बड़ी सफलता में बदल दिया। आर्टिकल 370 को 2024 की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल किया गया और फिल्म में यामी की पावरफुल परफॉर्मेंस की जमकर सराहना हुई। उन्होंने यह साबित किया कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी एक्ट्रेस अपने करियर के लिए पूरी तरह समर्पित रह सकती हैं।

आलिया भट्ट : आलिया भट्ट ने अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन (2023) की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों में काम किया। गैल गैडोट के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए आलिया ने कुछ एक्शन सीन भी शूट किए। उनकी मेहनत और लगन ने यह साबित कर दिया कि मातृत्व और करियर के बीच संतुलन बनाया जा सकता है।

नेहा धूपिया : फिल्म अ थर्सडे (2022) की शूटिंग के दौरान नेहा धूपिया आठ महीने की गर्भवती थीं। निर्देशक बेहज़ाद खंबाटा ने नेहा के किरदार को स्क्रिप्ट में एक प्रेग्नेंट पुलिस ऑफिसर के रूप में शामिल किया। इससे यह भी जाहिर होता है कि बॉलीवुड में अब अभिनेत्रियों के लिए परिस्थितियों के हिसाब से सहयोग करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है।

करीना कपूर खान : करीना कपूर खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान लाल सिंह चड्ढा (2022) की शूटिंग पूरी की। पाँच-साढ़े पाँच महीने की प्रेग्नेंट होने के बावजूद करीना ने फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस दी। उनकी प्रोफेशनल अप्रोच और समर्पण हर अभिनेत्री के लिए एक प्रेरणा है।

इन अभिनेत्रियों ने न सिर्फ प्रेग्नेंसी के दौरान काम कर एक मिसाल पेश की, बल्कि यह भी साबित किया कि एक महिला के लिए करियर और मातृत्व को साथ-साथ निभाना मुश्किल नहीं है। इनके जज़्बे ने स्टीरियोटाइप्स को तोड़ा और लाखों महिलाओं को प्रेरित किया।