जिले के अनाथ एवं असहाय बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से संवर रहा भविष्य
गरियाबंद,18 दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। सरकार अनाथ या आर्थिक रूप से कमजोर एकल अभिभावक वाले बच्चे को भी अब सामान्य बच्चों जैसा भविष्य संवारने का उचित अवसर दे रही है। इसके लिए स्पांसरशिप योजना शुरू की गई। इसमें बच्चों के पालन – पोषण और उनके बेहतर शिक्षा के लिए प्रतिमाह 4 हजार रूपये दिये जा रहे है। यह योजना जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में जीवनयापन करने वाले परिवारों के बच्चों की उचित देखभाल एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अनूठी पहल है। इस योजना के तहत 03 से 18 वर्ष तक के बच्चों को चार हजार रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके तहत जिले के पंाचों परियोजना अंतर्गत अनाथ, संकटग्रस्त, विशेष देखदेख वाले बच्चों के पालन-पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, देखभाल के लिए वर्तमान समय में जिले में 251 बच्चे लाभान्वित हो रहे है।
इनमें 115 बालक एवं 136 बालिका शामिल है। परियोजना गरियाबंद अंतर्गत कुल 69 इनमें 34 बालक एवं 35 बालिका, छुरा परियोजना अंतर्गत कुल 26 इनमें 13 बालक एवं 13 बालिका, फिंगेश्वर में 83 इनमें 24 बालक एवं 59 बालिका, मैनपुर में 27 इनमें 17 बालक एवं 10 बालिका तथा देवभोग परियोजना अंतर्गत कुल 46 बच्चे है, इनमें 27 बालक एवं 19 बालिका शामिल है। इस योजना से अधिक से अधिक बच्चों से लाभान्वित करने के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी – कर्मचारी द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार, समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में जिले के अनाथ एवं असहाय बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। जिससे बच्चों को गरीबी स्थिति में गुजर-बसर करने से मुक्ति मिल रही है।