डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन संपन्न हुआ

कोरबा, 16 दिसंबर 2024: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा (पूर्व) में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मुख्य अभियंता संजीव कंसल ने की, जबकि अति मुख्य अभियंता अंजना कुजूर, राजेश्वरी रावत, एल एन सूर्यवंशी और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान, प्रभारी मुख्य अभियंता संजीव कंसल ने कहा कि ऊर्जा बचाने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि हम रोजमर्रा के कार्यों में भी ऊर्जा बचा सकते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए संसाधनों का संरक्षण करना चाहिए।

अति मुख्य अभियंता अंजना कुजूर ने कहा कि हम सभी को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना चाहिए। राजेश्वरी रावत ने कहा कि हमें गंभीरता से ऊर्जा संरक्षण के प्रति सभी लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कहना होगा।

एल एन सूर्यवंशी ने कहा कि हम सभी को ऊर्जा कुशल वा दक्ष एवं सावधानी से संसाधनों का सीमित उपयोग करना चाहिए। मालती जोशी ने कहा कि ऊर्जा के संसाधनों का सीमित उपयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम के संयोजक अधीक्षण अभियंता ए एम मरावी ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि आभार प्रदर्शन सहायक अभियंता निलिसा दास ने किया।

इस अवसर पर, मुख्य अतिथि संजीव कंसल द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों को ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई गई।