कोरबा, 15 दिसंबर (वेदांत समाचार)। माननीय राज्य उपभोक्ता आयोग रायपुर के निर्देशानुसार जिला उपभोक्ता आयोग कोरबा द्वारा 14 दिसंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती की दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत शुभारंभ किया गया।
जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष श्रीमती रंजना दत्ता और सदस्य ममता दास ने प्रकरणों की सुनवाई की। 7 प्रकरणों का राजीनामा कर प्रकरणों का निराकरण किया गया। समस्त प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति से अवार्ड की राशि 18,068 दिलाई गई।
इस आयोजन में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश कुलदीप, मध्यस्थ करता श्री राम श्रीवास, जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यगण, जिला उपभोक्ता आयोग के नाजिर रामनारायण पटेल, स्टेनो मनीराम श्रीवास, वाहन चालक राजेश्वर इंग्ले, भृत्य दुर्गा चौबे उपस्थित थे।