टेक्नोपेडगाजी के क्रिएटिव एवेन्यूज पर हुआ वेबिनार

कोरबा 14 जून (वेदांत समाचार) एमजीएम गुप ऑफ इंस्टिट्यूट डायोकेस मिशन एजुकेशन बोर्ड भिलाई में छ0ग0 क्रिश्चयन एजुकेशनल सोसायटी के साथ मिलकर प्राचार्य एवं शिक्षकों के लिए गूगल मीट यूट्यूब के माध्यम से एक बेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें एम जी एम विद्यालय बालको कोरबा के शिक्षकों एवं प्राचार्य ने भाग लिया सत्र की शुरुवात एम जी एम समूह के शिक्षा अधिकारी फादर डा0 जोशी वर्गीज ने किया, उन्होंने आन लाइन शिक्षण में चुनौतियों का सक्रीय रूप से सामना करने के लिए संस्थाओं की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। डा0 जार्ज वर्गीज सहायक फ्रोफेसर माउन्ट टाबोर पठानपुरम ट्रेंनिग कालेज केरल ने छात्रों और शिक्षकों के लिए आन लाइन कक्षा को और अधिक रोचक बनाने के विभिन्न तरीकों पर जानकारी दिया। विभिन्न एप और टूल्स की जानकारी दी जिनका उपयोग शिक्षक अपने कक्षा को अधिक प्रभावी और रोचक बनाने के लिए कर सकते हैं। साथ ही प्रश्न पत्र डिजाइन क्विज और वीडियो बनाने के लिए एप का उपयोग कैसे कर सकते हैं बताया गया ।

जिससे विद्यालय शिक्षकों का एक बड़ा समूह लाभान्वित हुआ। सत्र आभासी शिक्षा की दुनिया में एक नया दायरा लेकर आया है और महामारी प्रकोप के दौरान शिक्षकों के लिए विभिन्न अवसर खोले।सत्र का समापन शंका निवारण सत्र के साथ हुआ। यह एक बहुत ही रोचक सत्र था जिसमें प्रौद्योगिकी के उपयोग के बारे में जानकारी थी। जो इस महामारी के समय में विद्यालय के शिक्षकों के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। एम जी एम विद्यालय बालको समिति के उपाध्यक्ष फादर साजी पी जोसुआ, विद्यालय के प्राचार्य फादर पॉल पी थॉमस ने उक्त सेमिनार में शिक्षकों के साथ भाग लिया और अंत में मत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।