सिक्ख काउंसिल ने लगाया मास्क का लंगर, श्री गुरुअर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर 10 हजार मास्क का किया गया निःशुल्क वितरण

रायपुर 14 जून (वेदांत समाचार) यू तो सिक्ख धर्म मे लंगर की परम्परा आरम्भ से ही चली आ रही लेकिन कोरोना वैश्विक महामारी के समय को देखते हुए सिक्ख काउंसिल के सदस्यों ने अनोखा लंगर लगाया यह लंगर था मास्क का सिक्ख धर्म के पांचवे गुरु गुरुर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर परम्परानुसार मीठे शर्बत की छबील लगाई जाती है लेकिन कोरोना के विपत्ति के समय को देखते हुए सिक्ख धर्म मे बांधी जाने वाली पगडी जो आन बान और शान का प्रतीक है उनका उपयोग करते हुए उन पगड़ियों से मास्क बनाया गया और उनका निशुल्क वितरण किया गया उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान ही पगड़ियों के कलेक्शन का काम आरम्भ कर दिया गया था।

सोशल मीडिया के माध्यम से सिक्खों से अपील की गई थी की यदि आपके पास एक्सट्रा पगड़िया है तो वह हमें दे दे एकत्र की गई पगड़ियों से मास्क तैयार किये गए जब सिक्ख काउंसिल द्वारा मास्क का लंगर लगाया गया तो रंग बिरंगे मास्क को निःशुल्क लेने लोगो की भीड़ लग गई छ्त्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की मास्क का लंगर यह अभियान निरन्तर चलेगा हमारा लक्ष्य आम लोगो मे मास्क के प्रति जागरूकता का भाव पैदा करना है कोरोना को हराना है तो मास्क बेहद जरूरी है इस भाव को लिए अभियान चलता रहेगा ।

मास्क का लंगर वितरण कार्यक्रम के दौरान उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह होरा छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के संयोजक सुरेंद्र सिंह छाबड़ा गुरुद्वारा स्टेशन रोड के अध्यक्ष निरंजन सिंह खनूजा गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब के अध्यक्ष हरकिशन सिंह गुरुद्वारा टाटीबंध से टाटीबंध गुरुद्वारा के दलबीर सिंघ , हरप्रीत सिंघ सहित छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के अमरजीत सिंह छाबड़ा नवनीत सिंह गगन सिंह जसपाल सिंह रंधावा दलविंदर सिंह बेदी मोनू सलूजा सरनजीत सिंह बाबी खनूजा कवलजीत सिंह बांगा दलमित सिंह मथारू सोनू सलूजा सहित सिक्ख समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।