भटगांव, 12 दिसंबर (वेदांत समाचार)एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा आज तड़के भटगांव क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। दौरे के दौरान वे क्षेत्र की जगन्नाथपुर ओसीएम पहुंचे जहां उन्होने कोयला उत्पादन एवं ओबी गतिविधियों का निरीक्षण किया। कोर टीम से चर्चा करते हुए उन्होने खदान के उत्पादन-उत्पादन की समीक्षा की एवं उत्पादन की गति बढ़ाने हेतु टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विदित हो कि जगन्नाथपुर ओसीएम वित्तीय वर्ष 24-25 में 3.5 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य की ओर अग्रसर है।
सोलर प्लांट के कार्यसंचालन की समीक्षा की
दौरे के अगले चरण में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा भटगांव क्षेत्र स्थित सोलर परियोजना का निरीक्षण किया गया। उन्होने सोलर प्लांट के कार्यसंचालन की समीक्षा की तथा प्लांट से सौर ऊर्जा उत्पादन को लेकर टीम से चर्चा की।
एसईसीएल के भटगांव क्षेत्र की इस ग्राउंड माउंटेड ग्रिड कनेक्टेड सोलर परियोजना की क्षमता 20 मेगावाट है और इसे गत वित्त वर्ष में ही कमीशन किया गया है।
विदित हो कि कोयला उत्पादन के साथ-साथ एसईसीएल सोलर परियोजनाओं को विकसित कर नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देते हुए एक नेट-पॉज़िटिव कंपनी बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।