रायपुर पुलिस ने चाकू से वार कर चोट पहुंचाने वाले 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

रायपुर, 12 दिसंबर (वेदांत समाचार)। थाना खम्हारडीह क्षेत्र में चाकू से वार कर चोट पहुंचाने वाले 02 आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी चुलेश कुमार साहू ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शक्ति नगर में रहता है तथा पढ़ाई करता है। दिनांक 21 सितंबर 2024 को 16:15 बजे प्रार्थी अपनी वाहन से अपने घर जा रहा था, कि मोहल्ले में उसी समय पीयूष दीप नशे की हालत में मोहल्ले वासियों से लड़ाई-झगड़ा विवाद कर उलझ रहा था।

पुलिस ने आरोपी पीयूष दीप उर्फ रोहित और कुशल जाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की है।