जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामले में आरोपी ऋषिकेश यादव गिरफ्तार

बलौदाबाजार-भाटापारा 12 दिसंबर (वेदांत समाचार)। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी ऋषिकेश यादव को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, थाना राजादेवरी के अपराध क्र. 64/2024 धारा 67 (B) आईटी एक्ट के तहत आरोपी ऋषिकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ऋषिकेश यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रंगोरा चौकी बया थाना राजादेवरी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ऋषिकेश यादव ने सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड किया था, जो कानूनन अपराध है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर 70004 25443 के द्वारा वीडियो अपलोड करने की जानकारी प्राप्त की थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ऋषिकेश यादव को आज दिनांक 12.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।