भिलाई बाजार – भिलाई बाजार के ग्रामीण जब एकजुट होकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर चल रही गिट्टी लोड ट्रकों को बंद कराए तो ट्रक सरईसिंगार के रास्ते भिलाई बाजार चौंक होते हुए जा रही जबकि इस मार्ग में हैवी वाहनों की नो एंट्री है, सोमवार की देर रात सीजी 10 बीफ 1873 के चालक ने तेज रफ्तार लहरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सराईपाली मोड में अनियंत्रित होकर पेड़ को ठोकर मारते हुए टिकैत राम कंवर के घर में जा टकराई जिससे टिकैत राम का घर का दिवाल टूट गया और वहीं ट्रक का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है,
ट्रक के ठोकर से एक बड़ा सा पेड़ भी धराशाई हो गया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस ट्रक की रफ्तार कितनी होगी यदि कोई छोटे वाहन चालक इनके चपेट में आता तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]