कोरबा, 10 दिसंबर। इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक और मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक किया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा की याद दिलाता है, जिसे संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1948 में अपनाया था।
उन्होंने कहा कि मानवाधिकार से तात्पर्य उन सभी अधिकारों से है जो व्यक्ति के जीवन, स्वतंत्रता, समानता एवं प्रतिष्ठा से जुड़े हुए हैं। यह सभी अधिकार भारतीय संविधान के भाग-तीन में मूलभूत अधिकारों के नाम से वर्णित किए गए हैं और न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय है।
विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानवाधिकारों के महत्व को प्रदर्शित किया और मानव श्रृंखला बनाकर मानवाधिकार से संबंधित नारे लगाकर जन समुदाय में जागरूकता फैलाई।
डॉक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य एक सशक्त व सुरक्षित समाज का निर्माण करना है, विद्यार्थियों के भविष्य को संभालना, विद्यार्थियों को उनके अधिकारों के प्रति सजग व सतर्क करना है।