यूपी के आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र में झाड़ू-पोछा करने वाली महिला की नाबालिग बेटी पर मकान मालिक की नीयत खराब हो गई। महिला ने उसकी हरकतों को देखा नीयत का अंदाज हो गया। बेटी के साथ कुछ गलत होने की आशंका से वह डर गई।
उसने बेटी को अपने साथ वहां लाना बंद कर दिया। मकान मालिक ने इस पर उससे पूछताछ की तो महिला ने बेटी की पढ़ाई का बहाना बना दिया। इसके बाद बवाल मच गया। आरोप है कि इस पर मकान मालिक भड़क गया। उसने महिला को चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा और बेटी को लेकर न आने पर चोरी के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। डीसीपी सिटी के आदेश पर जगदीशपुरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
बोदला क्षेत्र की महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति की छह महीने पहले तबीयत खराब हो गई। आर्थिक तंगी के कारण उसने बंशी विहार कालोनी में संदीप कुमार के घर पर झाड़ू-पोछा का काम शुरू किया। तीन महीने से उसे तनख्वाह नहीं मिली थी। 29 नवंबर को उसका स्वास्थ्य खराब था, इसलिए 17 वर्षीय बेटी को साथ लेकर काम पर गई थी। वहां मकान मालिक संदीप की नीयत बेटी पर खराब हो गई।
महिला को बंधक बनाने, धमकी देने का आरोप
उसकी हरकतों को देख अगले दिन वह बेटी को नहीं ले गई। संदीप ने पूछा तो बेटी की इंटर की पढ़ाई का हवाला देकर उसे न लाने की बात बोली। इस पर संदीप ने चार घंटे तक बंधक बनाए रखा और बेटी को साथ न लाने पर चोरी के झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी दी। उस वक्त बहाना करके वापस घर आ गई। तब से आरोपी लगातार फोन कर बेटी को लेकर काम पर आने का दबाव बना रहा है। पीड़िता ने डीसीपी सिटी सूरज राय से गुहार लगाई। डीसीपी के आदेश पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
[metaslider id="347522"]