हाथरस, 10 दिसंबर । आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, हाथरस में आयोजित सम्मान समारोह में आर्यावर्त बैंक के सहायक महाप्रबंधक आर.एस.वर्मा द्वारा वसूली और समग्र विकास के लिए सराहनीय प्रयास करने वाले चयनित शाखाओं के शाखा प्रबंधकों और उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले शाखा प्रबंधकों में शाखा मुरसान गेट, हाथरस के शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह , चंदपा शाखा प्रबंधक धर्म सिंह मीणा , जलेसर रोड शाखा प्रबंधक आर.के. गुप्ता, शाखा छौड़ा गडौआ, तारसी, जाजनपट्टी, बरौस और जरेरा के शाखा प्रबंधक शामिल थे ।
इस सम्मान समारोह में आर्यावर्त बैंक के सहायक महाप्रबंधक, आर.एस. वर्मा ने कहा,”आपकी मेहनत और टीम वर्क ने बैंक के लक्ष्यों को प्राप्त करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है । हम सभी को मिलकर इसी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ना है।”इन शाखा प्रबंधकों और उनकी टीमों ने अपने समर्पण और कड़ी मेहनत से बैंक की वसूली और विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । यह समारोह सभी प्रतिभागियों के लिए प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक रहा, और बैंक के समग्र विकास में उनके योगदान को और भी प्रोत्साहन देने का काम करेगा ।
[metaslider id="347522"]