कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम कटघोरा की अवैध खनिज भंडारण पर सख्त कार्यवाही – 177 हाईवा रेत सहित 25 हाईवा गिट्टी जब्त

धनेश्वर राजवाड़े
कोरबा 13 जून (वेदांत समाचार) कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती रानू साहू के आदेशानुसार एस डी एम कटघोरा श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी के नेतृत्व में तहसीलदार रोहित सिंह , नायब तहसीलदार दीपका शशिभूषण सोनी , दर्री तहसीलदार सोनू अग्रवाल , नायब तहसीलदार कटघोरा लक्षमीकांत कोरी की पृथक-पृथक टीम द्वारा राजस्व निरीक्षक प्रदीप शर्मा , आशीष सोनी , रीना महिपाल , प्रवीण सिंह राजपूत हल्का पटवारी सहित कटघोरा , दीपका , कुसमुंडा , दर्री के विभिन्न क्षेत्रों में रात्रि व प्रातः कालीन गस्त व निरीक्षण करते हुए अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन पर कार्यवाही के क्रम में आज सुबह एस डी एम द्वारा ग्राम भैरोताल स्तिथ आर सी सी प्लांट सहित फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट का निरीक्षण किया गया ।

मौके पर भंडारण संबंधित अनुज्ञप्ति पत्र की अनुपलब्धता पर 175 हाईवा रेत व 25 हाईवा गिटटी जब्ती की कार्यवाही की गई। कटघोरा में तहसीलदार रोहित सिंह द्वारा 2 हाईवा व 01 ट्रैक्टर रेत अवैध उत्खनन व परिवहन पर जब्त कर थाना कटघोरा के सुपुर्द किया गया। अवगत कराया गया कि इस प्रकार की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।