चोरी के रिपोर्ट के दो घंटा अंदर ही पाली पुलिस ने आरोपी को माल सहित गिरफ्तार

कोरबा 13 जून (वेदांत समाचार) चोरी के रिपोर्ट के दो घंटा के अंदर ही पाली पुलिस ने आरोपी को माल सहित आज गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी भुनेश्वर प्रसाद रात्रे दिनांक 13.06.2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपने परिवार सहित अपने घर को ताला बंद कर मूल निवास पामगढ़ चंडीपारा चला गया था। आज दिनाक 13.06.2021 को सुबह पड़ोसी अशोक आंनद ने फोन कर बताया कि तुम्हारे घर का ताला टूट गया है। तब यह तत्काल अपने सर्वोदय नगर पाली स्थित घर आया देखा तो घर का मेन दरवाजा टुटा हुआ था। घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था आलमारी के लॉकर मे रखा नगदी रकम 22000 रूपये बच्चे के पर्स रखा 700 रूपये नहीं था। रिपोर्ट पर धारा सदर अपराध दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना (IPS) द्वारा थाना प्रभारी पाली को डाग टीम की मद्द लेकर अज्ञात आरोपी तथा चोरी की गई मशरूका 22,700 रूपये को बरामद करने हेतु विशेष दिशानिर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कटघोरा रामगोपाल करियारे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर नेतृत्व में पाली पुलिस टीम के द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित किया गया तथा अपने मुखबीरों को सकिय कर संदेही आरोपी निगरानी बदमाश शुभम सारथी के संबंध में पता चलने पर उसे तलब कर उससे पूछताछ किया गया जिसने ढीट पूर्वक चोरी करने से सीधे-सीधे इनकार किया। पूर्व में भी आरोपी द्वारा अनेकों चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। जिसके कारण वह अपने अनुभव का फायदा उठाकर घटना करने से लगातार इनकार करता रहा किन्तु डाग स्काड द्वारा घटना स्थल का मुआयना करने तथा घटना स्थल से गंध लेकर डाग बाघा द्वारा सीधे संदेही आरोपी शुभम सारथी के घर जाकर रूकने पश्चात् अहम सुराग मिलने पर निगरानी बदमाश शुभम सारथी से पुनः विस्तृत पूछताछ करने पर चोरी की घटना को अंजाम देना व 22,700 रूपये व ताला तोड़ने में प्रयुक्त सब्बल को केराझरिया को धान मंडी के पास छुपाना बतायां व बरामद करायां। जिसे गवाहों के समक्ष वजह सबूत में
जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी शुभम सारथी पिता जगन्नाथ सारथी, उम्र वर्ष, साकिन पाली को आज दिनांक 13.06.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर
भेजा गया। प्रकरण में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर, प्रआर. 638 अश्वनी निरंकारी, आर. 429 विनोदनाथ योगी, आर. 851 राजेश राठौर, आर. 857 संजय सिंह, आर. 745 सजंय साहू, आर. 905 नरेन्द्र कुमार नागेश तथा आर. 465 सुनील गुप्ता डाग मास्टर द्वारा अथक प्रयास कर चोरी हुए मशरूका को सत प्रतिशत बरामद करने में सफलता हासिल किया गया। उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।