अवैध कच्ची महुआ शराब सहित आरोपी को पाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा 13 जून (वेदांत समाचार) पाली पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब संहित आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर उप जेल कटघोरा दाखिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीना (भा.पु.से.) के दिशानिर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कटघोरा रामगोपाल करियारे के मार्ग दर्शन पर थाना पाली प्रभारी के नेतृत्व में लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब बिकी की रोकथाम हेतु लगातार गश्त, पेट्रोलिंग तथा देहात भ्रमण कर अवैध शराब बेचने वालो के उपर लगातार कार्यवाही की जा रही है, जो इसी क्रम में दिनांक12.06.2021 को पेट्रोलिंग व बंदी अस्थाई छुट्टी के जांच कार्यवाही पर प्रआर अमर सिंह, हमराह आर० शैलेन्द्र तंवर, संजय साहू के ग्राम सैला रवाना हुये थे कि मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सैला बंजरग चौक का रहने वाले शिवपाल पिता रामायण धोबी 30 साल अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखा है जो आरोपी से पूछताछ करने से शराब रखना कबूल कर एक सफेद प्लास्टिक के जरीकेन में भरी 10 ली. कच्ची महुआ शराब पेश किया आरोपी को धारा 91 जाफौ का नोटीस देकर शराब रखने संबंधी वैध कागजात चाहा गया जो नही पेश करने पर विधिवत
कार्यवाही कर मौके पर ही उक्त शराब को जप्त किया गया आरोपी शिवपाल का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पाये आरापी को दिनांक 12.06.2021 के 17.40 बजे गिरफ्तार कर मौके पर देहाती नालसी पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों की दी गई एवं देहाती नालसी पर से असल अपराध कमांक 153/21 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम किया जाकर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी पाली में आज
दिनांक 13.06.2021 को पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारण्ट जारी करने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर उप जेल कटघोरा दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में प्रआर कं. 118 अमर सिंह आर कं. 745 संजय साहू व आर क. 654 शैलेन्द्र तंवर योगदान रहा।