मुंगेली 23 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री और परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें 01.10.2024 से 15.10.2024 तक जिले के विभिन्न थानों में 30 प्रकरण में 32 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। लगभग 125 बल्क लीटर देशी प्लेन और 100 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई। मुंगेली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
विस्तृत जानकारी –
(1) थाना सिटी कोतवाली मुंगेली द्वारा 08 प्रकरण में 08 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर 53.28 बल्क लीटर देशी शराब किमती 26640 रू एवं 03 नग मो० सा को जप्त कर राजसात हेतु प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी महोदय मुंगेली को भेजा गया है।
(2) थाना जरहागांव द्वारा 03प्रकरण में 02 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 96लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 6600 रू जप्त किया गया है।
(3) थाना लोरमी द्वारा 09 प्रकरण में 09 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 09 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1350 रू एवं 11.76 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब किमती 5860 रू जप्ती किया गया है।
(4) थाना पथरिया द्वारा 04 प्रकरण में 04 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 13.680 बल्क लीटर देशी शराब किमती 7080 रू एवं 01 नग मो० सा को जप्त कर राजसात हेतु प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी महोदय मुंगेली को भेजा गया है।
(5) थाना सरगांव द्वारा 03 प्रकरण में 03 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करें 3.040 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब जप्ती किया गया है
(6) थाना चिल्फी द्वारा 02 प्रकरण में 02 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 2.125 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 465 रू जप्त किया गया है।
(7) थाना लालपुर द्वारा 02 प्रकरण में 03 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करें 51.120 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब किमती 25.500 एवं 16 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1600 रू जप्ती किया गया है। एवं 02 नग मो० सा को जप्त कर राजसात हेतु प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी महोदय मुंगेली को भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक का बयान
“मुंगेली पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। हमारा उद्देश्य जिले में शराब की अवैध बिक्री और परिवहन को रोकना है।” – पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल
[metaslider id="347522"]