महासमुन्द,28 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने आज शासकीय वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मचेवा में सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया उन्मूलन की दवाई सेवन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्षदगण पवन पटेल, रमेश साहू,देवीचन्द राठी एवं धमेन्द्र डड्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं स्टाफ ने भी फाइलेरिया उन्मूलन की दवा का सेवन किया। विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने जिलेवासियों से अपील की कि सभी लोग दवाई अवश्य सेवन करें और महासमुन्द को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग दें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने जानकारी दी कि 27 फरवरी से 13 मार्च 2025 तक सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा। इसमें 27 फरवरी से 02 मार्च तक आंगनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज एवं विभिन्न संस्थानों में बूथ लगाकर दवा सेवन कराया जाएगा। इसी तरह 3 मार्च से 10 मार्च तक मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवा खिलाएंगे तथा 11 मार्च से 13 मार्च छूटे हुए व्यक्तियों को मॉप-अप राउंड के तहत दवा दी जाएगी।
एमडीए कार्यक्रम के तहत डी.ई.सी., एलबेंडाजॉल एवं आईवरमेक्टिन की दवाइयां उम्र के अनुसार दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह दवाई खाली पेट नहीं खानी है, भोजन करने के बाद ही इसका सेवन करना है। 4,582 स्वास्थ्यकर्मी अभियान में जुटेंगे। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. व्ही.पी. सिंह ने बताया कि पूरे महासमुन्द जिले में 4,582 मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर दवाई खिलाएंगे।