CG Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवारों को रौंदा, दो की मौत, बच्ची घायल…

जशपुर,28फरवरी 2025। जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एनएच-43 पर हड्डी गोदाम के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस घटना में तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बता दें कि मृतक विक्टर टोप्पो और रेशमा केरकेट्टा और बच्ची करिश्मा टोप्पो शादी समारोह में शामिल होने के लिए पत्थलगांव से कांसाबेल जा रहे थे।

 तभी रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेम्स मिंज ने बताया कि स्कूटी सवार तीन लोगों को ट्रक ने टक्कर मारी, जिसमें से दो लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। घायल लड़की करिश्मा को गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज किया जा रहा है और उसे बाहर रेफर किया जाएगा। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।