एकीकृत बाल संरक्षण योजना कराए,पली-बढ़ी युवतियों का किया विवाह

कोरबा. कोरोना काल में एक तरफ लोग सोशल डिस्टेन्स का पालन कर नहीं कर रहे है। वही दूसरी तरफ सामूहिक विवाह में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। एकीकृत बाल संरक्षण योजना महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा डिंगापुर स्थित बालिका गृह में रहने वाली दो बालक व दो बालिकाओं का सामूहिक विवाह कराया गया।

बालिका गृह में पली-बढ़ी युवतियों का विवाह बड़े ही पारंपरिक तरीके से किया गया। इस नेक काम में समाज के कई लोगों ने अपनी सभागीता दी दोनों जोड़ों को गृहस्ती शुरू करने के लिए उपहार भी दिया गया। इस मौके पर सभी ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी किया। पूरे विधि विधान के साथ दोनों जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी प्रफुल्ल ने बताया कि दोनों जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है। ताकि वह अपनी आगे की जीवन अच्छे से जी सकें इस मौके पर सभी का भरपूर सहयोग मिला है