रायपुर ,05 दिसंबर 2024 ( वेदांत समाचार )। छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग पूर्व विधायक अरुण वोरा के साथ जिला दुर्ग धान खरीदी केंद्र खोपली का औचक निरीक्षण किया।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, मात्र एक इलेक्ट्रॉनिक तौलाई मशीन उपलब्ध है जिसके कारण टोकन के लिए किसानो को लम्बी प्रतीक्षा करनी पड़ रही है किसानो ने धान की कटाई और मिंसाई कर लिया है उसके पास धान को सुरक्षित रखने की व्यवस्था नहीं है इसको लेकर किसानो में असंतोष व्याप्त हैं।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बताया कि, खरीदी प्रारंभ होने के बाद धान का उठाव न तो कस्टम मिलर के द्वारा किया गया है और न ही विपणन संघ के द्वारा संग्रहण केन्द्रो में भंडारण प्रारम्भ किया गया है जिससे खरीदी केंद्र में जाम की स्थिति निर्मित हो सकती है, किसानों को केवल समर्थन मूल्य की राशि का भुगतान किया जा रहा है मोदी की गारंटी के अनुसार एकमुश्त रु. 3100/- प्रति क्विंटल की दर से भुगतान नहीं किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, भारत सरकार द्वारा प्रदाय किये गये नए बारदानों का औसत वजन निर्धारित वजन से कम है और गुणवत्ता अच्छी नहीं है, धान खरीदी केन्द्रो में सुखन मान्य नहीं है जबकि भारत सरकार द्वारा आधा प्रतिशत सुखन मान्य है परन्तु साय सरकार इसका लाभ सोसायटियों को नही दे रही है। मंडी लेबर चार्ज की अधिसूचित दर रु 34.10 प्रति क्विंटल है परन्तु इस दर के अनुसार राशि का भुगतान सोसायटियों को नहीं किया जा रहा है।