कलेक्टर जनदर्शन में मिले 22 आवेदन, त्वरित कार्यवाही के निर्देश

मोहला,03 दिसंबर 2024 ( वेदांत समाचार )। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतो, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर जनदर्शन में आज 22 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।

कलेक्टर जनदर्शन में आज जिला मुख्यालय के युवा पलटन ग्रुप मोहला ने मोहला की विभिन्न समस्याओं जैसे खेल मैदान, सुलभ शौचालयों की खराब स्थिति, सड़कों पर आवारा पशुओं, खराब सड़कों आदि के समाधान के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। इसी प्रकार मोहला के लाल श्याम शाह महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्रों के भविष्य में सुधार के दृष्टि से महाविद्यालय के प्रमुख समस्याओं के संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया गया। इसी प्रकार वासड़ी के समस्त ग्राम वासियों ने सी.सी.रोड निर्माण एवं नल जल योजना के अधुरे कार्य को पूर्ण करने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। इसी प्रकार मडिय़ानवाड़वी के समस्त ग्रामवासियों ने शासकीय हाई स्कूल मडिय़ानवाड़वी में गणित, अंग्रेजी विषय की शिक्षक पदस्थ करने के संबंध में आवेदन दिया। इसी प्रकार ग्राम-वाको निवासी छात्र बिट्टू राम कोमरे ने व्यावसायिक शिक्षा ऋण (मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना) मुहैय्या कराने के संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया। इसी प्रकार जिले के अन्य आवेदको ने अपने आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं से निजात पाने कलेक्टर से गुहार लगायी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]