एग्रीस्टेक परियोजना : धान खरीदी केंद्रों व पंचायत भवन में होगा कृषक पंजीयन

5 से 31 दिसंबर तक शिविर का आयोजन किया जाएगा

मोहला,04 दिसंबर 2024। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत कृषक पंजीयन किया जाएगा। जिसके तहत जिले के समस्त धान खरीदी केंद्रों एवं पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किये जाने हेतु समय सारणी निर्धारित किया गया है।

इनमें तहसील मोहला के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र भोजटोला, मोहला, एकटकन्हार, रेंगाकठेरा, गोटाटोला, सोमाटोला, मोहभ_ा, मटेवा, पुतरगोंदीकला एवं समस्त ग्राम पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार तहसील अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र विचारपुर, चिल्हाटी, ढाढूटोला, रेंगाकठेरा, आमाटोला, अंबागढ़ चौकी, परसाटोला, छछानपाहरी, आतरगांव, आड़ेझर, कौड़ीकसा, एवं समस्त ग्राम पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार मानपुर तहसील के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र मानपुर, भर्रीटोला एवं समस्त ग्राम पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार औंधी तहसील के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र औंधी, सीतागांव, सरखेडा एवं समस्त ग्राम पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार खडग़ांव तहसील के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र खरदी, मुरारगोटा एवं समस्त ग्राम पंचायत भवन में एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत कृषक पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।

समस्त स्थानो पर शिविर का आयोजन 5 से 31 दिसंबर तक प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कृषक पंजीयन का कार्य हल्का पटवारी एवं सीएससी संचालक द्वारा किया जाएगा। शिविर आयोजन को लेकर संबंधित तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिविर आयोजन के लिए भू-अभिलेख, सहायक संचालक कृषि एवं जिला खाद्य अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]