कलेक्टर ने तारन प्रकाश सिन्हा ने किया दिग्विजय स्टेडियम का निरीक्षण

– स्टेडियम के मेंटनेन्स पर विशेष ध्यान देने कहा

– सुरक्षा के दृष्टिकोण से गार्ड की ड्यूटी लगाने के दिए निर्देश

राजनांदगांव 12 जून (वेदांत समाचार) कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज दिग्विजय स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के मेंटनेन्स पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्य द्वार पर दो गार्ड की ड्यूटी लगाएं और खुले हुए बाउंड्रीवाल में गेट लगाएं। उन्होंने नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी को दिग्विजय स्टेडियम में स्थित कॉम्पलेक्स की दुकानों को नीलामी के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वहां इंडोर बैडमिंटन हॉल एवं बास्केटबॉल हॉल का निरीक्षण किया।

उन्होंने जिम का भी निरीक्षण किया और सब इंजीनियर से कहा कि जिम के भीतर पानी नहीं जाना चाहिए, इसे शीघ्र ही ठीक कराएं। कलेक्टर ने स्टेडियम में विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिग्विजय स्टेडियम में साफ-सफाई एवं बेहतर रखरखाव होना चाहिए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता डीके नेताम, साई के के राजेश्वर राव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]