सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार की बड़ी अपील : मैं भी बस्तर का रहने वाला, सही रास्ता चुनने पर आज आईएएस बना और बतौर सुकमा कलेक्टर कार्य कर रहा हूं…देखिए वीडियों

सुकमा 11 जून (वेदांत समाचार) सुकमा में नक्सलियों के जनपितुरी सफ्ताह में 8 नक्सलियों ने आज पुलिस व सीआरपीएफ के सामने किया आत्मसमर्पण कई वारदातों में रहें हैं शामिल, शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। डीआईजी सीआरपीएफ योग्यान सिंह, कलेक्टर विनीत नंदनवार, एसपी केएल ध्रुव के सामने आत्मसमर्पण किया है।


इस अवसर पर “सुकमा कलेक्टर की बड़ी अपील : मे भी बस्तर का रहने वाला, सही रास्ता चुनने पर आज आईएएस बना और बतौर सुकमा कलेक्टर कार्य कर रहा हूं
यह लोकतांत्रिक व्यवस्था का ही कमाल हैं, इसलिए सही रास्ता चुने और गलत रास्ते का त्याग करें । कलेक्टर ने कहा : हमारे जो लोग मुख्य धारा से भटक गए हैं उनसे मेरी अपील हैं कि वापिस घर लौटे और मुख्यधारा में जुड़कर एक बेहतरीन जीवन जिए । 8 नक्सलियों के आत्मसमर्पण कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर ने संदेश दिया है।