दार्जिलिंग में आयोजित एडवेंचर कैम्प में स्काउट्स गाइड्स की भागीदारी

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय का आयोजन

कोरबा, 21 नवम्बर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय द्वारा कर्सियांग, दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास, आपदा प्रबंधन एवं साहसिक शिविर आयोजित किया गया। कोरबा जिले से 18 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा दो प्रभारी स्काउटर, गाइडर ने भागीदारी की।

कर्सियांग, दार्जिलिंग स्थित राष्ट्रीय एडवेंचर संस्थान में यह शिविर 12 नवंबर से 16 नवंबर तक आयोजित हुआ। शिविर में छत्तीसगढ़ से 117 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने भाग लिया। कोरबा जिले का दल प्रभारी स्काउट मास्टर भूपेन्द्र वर्मा एवं गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य के नेतृत्च में शिविर में पहुंचा था। प्रतिभागियों ने हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट दार्जिलिंग के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। प्रतिभागियों ने ट्री- टॉप बाधाआें, शूटिंग, तीरंदाजी आदि गतिविधियों में भाग लिया। चिड़ियाघर और तेनजिंग नोर्गे संग्रहालय का दौरा किया। नेशनल एडवेंचर इंस्टीटूट से डॉ हिल तक 16 किलोमीटर की ट्रैकिंग की गई। फॉरेस्ट स्कूल म्यूजियम, हनुमान प्रतिमा, चाय बागान और कर्सियांग बाजार का भ्रमण किया। ग्रैंड कैम्प फायर में प्रतिभागियों ने लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव मार्गदर्शन तथा राज्य कैलाश सोनी के दिशा- निर्देश पर राज्य के युवाओं को इस तरह के शिविरों में निंरतर भागीदारी कराई जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]