कोरबा,18 नवम्बर 2024। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश लोकसभा प्रभारी और मोदी मित्र सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ मो. न्याज नूर आरबी ने कोरबा जिले में कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति में फर्जीवाड़े की जांच की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सहकारिता विभाग द्वारा धान खरीदी में जिले के कंप्यूटर ऑपरेटरों का ट्रांसफर किया गया है, जिसमें भूपेंद्र साहू प्राधिकृत अधिकारी सहकारी संस्थाएं द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर को ही उपार्जन केन्द्र कोरबी(धतुरा) का फड़ प्रभारी बना दिया गया है।
उन्होंने कहा है कि इससे शासन की मंशानुसार नियमित धान खरीदी पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है और धान खरीदी में बिचौलियों का हौसला बुलंद होने के साथ साथ गलत तरीके से पदस्थ कर्मचारी व व्यापारी दोनों के मिलीभगत से व्यापक भ्रष्टाचार होने की शिकायत प्राप्त हो रही है। उन्होंने आगे कहा है कि उपार्जन केन्द्र कोरबी(धतुरा) का धान खरीदी केंद्र प्रभारी प्रबंधक समुन्द सिंह पर भी बिचौलियों का सहयोग एवं जांजगीर जिले से अवैध धान का खपत कराने की शिकायत प्राप्त हो रही है।
भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया है कि प्राधिकृत अधिकारी भूपेंद्र साहू और प्रभारी प्रबंधक समुंद सिंह ने मिलीभगत कर कर्मचारी नियुक्ति की है, जबकि उपार्जन केंद्रों में 2018 से अभी तक सहकारी समितियों में कर्मचारी की नियुक्ति पर रोक लगी हुई है। उन्होंने मांग की है कि समुंद सिंह को तत्काल ट्रांसफर किया जाए और गलत तरीके से नियुक्त किए गए ऑपरेटर को हटाया जाए। उन्होंने यह ज्ञापन भाजपा प्रदेश कार्यालय, रायपुर और उपायुक्त सहकारी संस्थाएं कोरबा को भी प्रेषित किया है।
[metaslider id="347522"]