दीपका| इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में बाल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने जमकर मस्ती की। इस मौके पर स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें प्राइमरी और प्री प्राइमरी के बच्चों ने पपेट शो का आनंद लिया, जबकि माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों को मनोरंजक मूवी दिखाई गई। कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी कबड्डी और खो-खो में मशगूल हुए।
स्कूल की शैक्षणिक प्रभारी श्रीमती सोमा सरकार ने कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थी, अध्यापक और अभिभावकों के बीच संबंध मजबूत होते हैं और एकजुटता की भावना का विकास होता है।
स्कूल के प्रचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि बच्चों का हृदय कोमल होता है और हमें उनके तरीके से सोचकर व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के बाल मन की पूरी समझ होनी चाहिए और हमें उनके साथ बच्चे बनकर व्यवहार करने में कोई बुराई नहीं है।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है और बाल दिवस के अवसर पर बच्चों की खुशी, मस्ती और आनंद का पूरा ध्यान रखा गया। उन्होंने कहा कि चाचा नेहरू का बच्चों के प्रति असीम प्रेम और उनकी शिक्षा के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
[metaslider id="347522"]