MP NEWS/ उमरिया। शुक्रवार की सुबह 13 हाथियों के झुंड का छोटा हाथी बीमार हुआ है वह भी तेरह हाथियों का ही है। तेरह हाथियों में से बाकी के 12 हाथी स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं। हालांकि उन पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि छोटा जंगली हाथी किसी वस्तु को खाने से बीमार हुआ है या फिर किसी और कारण से वह अस्वस्थ्य हुआ है। यह जानकारी जरूर सामने आ रही है कि बीमार हुए छोटे हाथी के शरीर में कंपन हो रहा है। उसने कई जगह लीद भी भी की है।
बीमार हुए जंगली हाथी की जानकरी मिलने के बाद जब वन प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें सबसे ज्यादा समय छोटे हाथी का रेस्क्यू करने में लगा। दरअसल बीमार हाथी को उसके झुंड से अलग करना मुश्किल काम था।
मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू
कुछ देर की मशक्कत के बाद वन विभाग ने यह रेस्क्यू कर लिया और बीमार हाथी को अलग करने के साथ ही उसका उपचार भी प्रारंभ कर दिया। इस मामले को लेकर वन विभाग ने चुप्पी साधी हुई है और अभी तक कोई भी जानकारी जारी नहीं की गई है।
[metaslider id="347522"]