आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान का खास प्लान! टीम इंडिया का होगा नुकसान?

नईदिल्ली,07 नवंबर 2024 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 2025 में होना है. वहीं, इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. पाकिस्तान लंबे वक्त बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. हालांकि, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर संशय बना हुआ है. भारत का कहना है कि हम सुरक्षा संबंधी कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू हो. इसके अलावा भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया है, लेकिन अगर भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के दौरे पर जाती है तो उससे पहले कितने वनडे खेलेगी?

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले महज 3 वनडे खेलेगा. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से भारत ने 6 वनडे खेले हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मेजबान पाकिस्तान कितने मैच खेलेगा? इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान सबसे ज्यादा 15 वनडे खेलेगा. इस तरह पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर तैयारी के साथ उतरेगा. भारत के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 3-3 वनडे खेलेगा. जबकि अफगानिस्तान टूर्नामेंट से पहले 5 वनडे खेलेगा.

ऑफिस में काम करने के लिए युवक/युवती की आवश्यकता हैं।
कोरबा में ऑफिस में वर्क के लिए,शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास,वेतन: ₹5000 – ₹6000 प्रति माह तत्काल,संपर्क करें :9926838222
नोट: केवल कोरबा के निवासी संपर्क करें।

इसके अलावा अन्य टीमों की बात करें तो साउथ अफ्रीका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 7 वनडे खेलेगा. वहीं, बांग्लादेश आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 5 वनडे खेलेगा. न्यूजीलैंड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 13 वनडे खेलेगा. इस तरह पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सबसे ज्यादा 15 वनडे खेलेगा. ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के कम वनडे खेलने का असर टूर्नामेंट में दिख सकता है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की रणनीति क्या होती है?

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]