CRIME : 12 लाख का लोन लेने के चक्कर में गवां बैठे 5 लाख, साइबर ठगी के जागरूकता अभियान के बाद भी नहीं थम रहा सिलसिला

रायपुर 9 जून । राजधानी पुलिस के साइबर ठगी के जागरूकता अभियान के बाद भी साइबर ठगी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। मामला शहर के पंडरी थाना इलाके का है जहां 12 लाख रुपए बतौर लोन दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने प्रायवेट कंपनी में कार्यरत कर्मी से किश्तों में कुल 4 लाख 96 हजार 630 रुपए ऐंठ लिए।पैसे ऐंठने के बाद आरोपी ने फाइल रद्द होने की बात कहते हुए फोन बंद कर दिया।

इस मामले की शिकायत प्रार्थी ने तीन माह पहले की थी जिसकी जांच के बाद अब अपराध दर्ज किया गया है। पंडरी थाना पुलिस ने बताया कि पंडरी निवासी नवनीत श्रीवास्तव खुद का कारोबार शुरू करने के लिए लोन लेना चाह रहा था,इसी दौरान नवनीत को बजाज फायनेंस कंपनी का कर्मचारी बनकर शातिर ठगो ने फोन किया और किश्तो में 4 लाख 96 हजार 630 रूपये जमा करावाने के बाद उसके फोन में लोन अप्रूव होने का मैसेज किया। लोन दिलाने के नाम पर आरोपी ने किश्तों में पैसे जमा और फिर फोन बंद कर दिया जिसके बाद पीडित ने पुलिस में शिकायत दर्ज की तो शिकायत सही पाये जाने पर अब 3 महीनो बाद पंडरी थाना पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्जकर अज्ञात ठगो की तलाश शुरू कर दी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]