कोरबा 8 जून (वेदांत समाचार) माननीय कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को कोरबा जिले का पदभार ग्रहण कर ने पर ग्राम पंचायत पसान सरपंच एवं उपसरपंच प्रतिनिधी राम शरण सिंह तंवर एवं राजकुमार पाण्डेय के द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई एवं पसान क्षेत्र की समस्याओं के बारे मे अवगत कराया गया, पसान कोरबा जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर होने के कारण अनेक योजनाओं से वंचित रह जाता है एवं जिस तरह से क्षेत्र का विकास होना चाहिए वैसा नहीं हो पाया पूरे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ब्लाक पोडी उपरोडा ब्लाक का सबसे बड़ा पंचायत पसान है
पसान क्षेत्र की समस्या के संबंध में माननीय कलेक्टर महोदया को अवगत कराया गया , ग्राम पंचायत पसान के लिए व्यवसायिक परिसर एवं तालाब सौंदर्यीकरण एवं मुख्य बस्ती मार्ग को सी सी रोड बनाए जाने के संबंध में , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य डॉक्टर स्टाफ की कमी को पूरा किए जाने के संबंध में एवं पसान की मुख्य-मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई , कलेक्टर ने जल्द से जल्द क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने के लिए आश्वासन दिया।
[metaslider id="347522"]