बाढ़ आपदा से बचाव हेतु फ्लडरेस्क्यू मॉकड्रील का किया गया आयोजन

जांजगीर-चांपा 8 जून (वेदांत समाचार) नगर सेना विभाग के बाढ़ बचाव दल के जवानों द्वारा सोमवार 7 जून को जिला मुख्यालय जांजगीर के भीमा तालाब में बाढ़ आपदा से बचाव हेतु मॉकड्रील का आयोजन किया गया। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी श्री मानवटकर ने बताया कि बाढ़ में डूबे व्यक्ति एवं बाढ़ में फंसे हुये व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने तथा बाढ़ आपदा से बचाव संबंधी फ्लडरेस्क्यू की मॉकड्रील कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुये किया गया। माकड्रिल के दौरान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नैला-जांजगीर श्री भगवानदास गढ़ेवाल एवं आमजन उपस्थित थे।