SP प्रफुल्ल ठाकुर की दरियादिली, फरियादी युवक की आँखे छलकते ही SP ने बढ़ाया कदम…बस का किराया देकर दिया मानवता का परिचय…घर का राशन बेचकर फरियादी पहुँचा था SP दफ्तर, क्या है युवक की दर्द भरी दास्ताँ…पढ़िये पूरी खबर

धमतरी 16 जुलाई (वेदांत समाचार) धमतरी में सामाजिक प्रताड़ना का दंश झेल रहे एक फरियादी युवक अपने पत्नी और बच्चे को वापस दिलाने की आस में सरकारी कोटे का चावल बेचकर जैसे तैसे एसपी दफ्तर तो पहुंच गया। लेकिन एसपी से मिलने के बाद उनके पास घर जाने तक के पैसे नही बचे। युवक के दुखड़ा सुनने के बाद एसपी ने मानवता का परिचय देते हुए न सिर्फ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, बल्कि उन्हे घर जाने के लिए अपनी जेब से कुछ सहयोग राशि भी दे दिए।

दरअसल बताया जा रहा है कि फरियादी युवक हेमकुमार निषाद सिहावा थाना इलाके के खड़पथरा गांव का रहने वाला है। घरेलू विवाद के कारण उनकी पत्नी और बच्चे मायके चली गई। जिसे वापस लाने हेमकुमार ससुराल भी गया था । जहां विवाद बढ़ने पर उन्हे समाज से बहिष्कृत किया गया है। हेमकुमार गलती स्वीकार करते हुए अब अपनी पत्नी और बच्चे को वापस लाना चाहता है, लेकिन समाज से बहिष्कृत होने के कारण वह ऐसा नही कर पा रहा है। पत्नी और बच्चों के बिना वह अधूरा सा हो गया है, यही वजह है कि अब वह एसपी से मुलाकात कर पत्नी और बच्चे को वापस दिलाने की मांग किया। लेकिन इस दौरान एसपी को अपना दुखड़ा सुनाते हुए। उनके आंसू छलक आए, एसपी को यह भी बताया कि वह अपने घर का राशन बेचकर एसपी तक पहुंच पाया है। लेकिन युवक को अपने घर वापस जाने तक के पैसे नही थे। ऐसे मे फरियादी युवक ने अपनी पीडा एसपी प्रफुल ठाकुर को बताई।। वही यवुक की बाते सुनकर एसपी का दिल भी पसीज गया और उन्हे घर जाने के बस का किराया देकर उसे उसका घर भेजा। उधर फरियादी युवक का कहना है कि जल्द ही उसे अपना बच्चा और पत्नी को दिलाने मे पुलिस मदद करे। ताकि वह अपने परिवार के साथ रह सके। उधर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगरी एसडीओपी को जाँच के निर्देश दिए है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि जो गरीब लोग है…हम तक पहुंच रहे।

खैर कानून के रखवाले अगर इसी तरह लोगो की मदद करे तो लोगों के बीच पुलिस की जो छवि बनी उसमें यकीकन सुधार आएगा और पुलिस पर लोगों का विश्वास भी कायम होगा। बहरहाल एसपी ने मानवता का परिचय दिया है वह काबिले तारीफ है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]