पहाड़ी कोरवाओं को राशन वितरण के साथ टीकाकरण एवं बच्चों के पढ़ाई के लिए किया प्रेरित

कोरबा 8 जून (वेदांत समाचार) बालको संयंत्र में करने वाले युवाओं की समाजसेवी संस्था मानव सेवा मिशन एवं पंचशील सेवा समूह ने पिछले साल लॉक डाउन से लेकर अभी तक लगभग 1700 पैकेट राशन का वितरण किया है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना के द्वितीय लहर में लॉक डाउन के समय इस संस्था ने बालको एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को लगातार सूखा राशन उलपब्ध कराया है। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों के जीवनयापन में सुधार करने के लिए संस्था द्वारा विभिन्न कार्य किये जाते रहे हैं। इसी कड़ी में इस बार लेमरू रोड पर निवासरत ग्राम दूधीटाँगर, भुडूमाटी, छातीबहार एवं सरई टिकरा के समस्त पहाड़ी कोरवा परिवारों को राशन वितरण किया गया।


संस्था के सेवा कार्य के लिए कोरवाओं ने जताया आभार


संस्था द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों के लिए कोरवा जनजाति के लोगों ने सदस्यों का आभार जताया है। संस्था द्वारा पिछले वर्ष में प्रदान किये गये राशन, साड़ी, कपड़े, चप्पल, छतरी के अलावा एवं फलदार पौधों एवं साग भाजी के बीज जैसे सेमी, करेला, कुंदरु एवं विभिन्न प्रकार के हरी सब्जी और भाजी पाकर प्रसन्नता जाहिर की।


टीकाकरण एवं बच्चों को पढ़ाने के लिए पालकों को किया प्रेरित


सदस्यों ने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराने हेतु पहाड़ी कोरवाओं को निवेदन किया और साथ ही छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए गांव के लोगों को प्रेरित करते हुए आगामी दौरे में बच्चों के लिये पढ़ाई से सम्बंधित सामग्री के साथ साथ ग्रामीणों को फलदार पौधे और सब्जी भाजी के लिए बीज उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया।


संस्था को बालको संयत्र में कार्य करने वाले युवा एवं सेवाभावी लोग करते हैं सहयोग


बालको संयत्र में कार्य करने वाले युवाओं के अलावा सेवाभावी लोग मानव सेवा मिशन नाम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हैं और स्वेच्छा अनुसार संस्था को आर्थिक सहयोग एवं सूखा राशन प्रदान करते हैं जिससे आसपास के जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाती है। पिछले एक वर्ष से अभी तक 200 से ज्यादा लोगों ने सहयोग प्रदान किया है जिससे लगभग 1700 पैकेट राशन और 30 क्विंटल चाँवल बालको एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण किया जा चुका है। सेवा कार्य मे संस्था के सदस्य केशव चन्द्रा, प्रभात शुक्ला, अमर पटेल, राजेश धीवर, अशोक पटेल, दिनेश पृथ्वीकर, संजय विजयवर्गीय, मनोज सिंह, कमलेश बोहरपी, शैलेंद्र जायसवाल सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

बालको के वर्तमान एवं पूर्व थाना प्रभारियों के अलावा बालको प्रबंधन का सहयोग


संस्था को बालको के वर्तमान थाना प्रभारी राकेश मिश्रा एवं पूर्व प्रभारी लखन लाल पटेल का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग मिलता रहा है साथ ही बालको प्रबंधन के द्वारा राशन संग्रहण के लिए आवास की व्यवस्था की गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]