दिवाली और छठ पूजा के लिए दो अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन का ऐलान

नई दिल्ली । दिवाली और छठ पूजा त्यौहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, मध्य रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीच दो और अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इसके साथ ही कुल रेल सेवाओं की संख्या 583 हो गई है।

कौन सी ट्रेन कब चलेगी 

अधिकारियों के मुताबिक, पहली अनारक्षित विशेष ट्रेन (सं. 01019) 28 अक्टूबर 2024 को दोपहर 2:30 बजे सीएसएमटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन रात 11:00 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी तरह, दूसरी ट्रेन (सं. 01020) 30 अक्टूबर, 2024 को दोपहर 12:45 बजे गोरखपुर स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:35 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।

रूट में कहां-कहां रुकेंगी ट्रेन्स 

दोनों ट्रेनें रूट में कई जगहों पर रुकेंगी। इनमें दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती शामिल हैं।

प्रत्येक ट्रेन में 15 स्लीपर क्लास कोच 

प्रत्येक ट्रेन में 15 स्लीपर क्लास कोच और 2 गार्ड सह ब्रेक वैन होंगे, जिसमें स्लीपर कोच अनारक्षित आधार पर संचालित होंगे। मध्य रेलवे ने एक आधिकारिक बयान में यात्रियों को भारतीय रेलवे की वेबसाइट या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करके विस्तृत समय और ठहराव की जांच करने के लिए प्रोत्साहित किया। अधिकारियों ने यात्रियों को व्यस्त त्यौहारी सीजन के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए वैध टिकट साथ रखने की याद दिलाई।