मुझे राजनीति करके फंसाया…,भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग पर गंभीर आरोप, ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ने खोले बड़े राज

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पर तीखा प्रहार किया है. मैक्सवेल ने अपनी किताब ‘द शोमैन’ में दावा किया है कि आईपीएल 2017 में सहवाग ने सुनिश्चित किया था कि वो पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन के चयन में कोई रोल अदा ना कर पाएं, जबकि मैक्सवेल 2017 में पंजाब के कप्तान हुआ करते थे.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो अनुसार ग्लेन मैक्सवेल ने बताया, “जब मैं सहवाग से टेस्ट सीरीज के दौरान मिला तो उन्होंने मुझे पंजाब किंग्स का कप्तान बनाए जाने की बात बताई. हम साथ खेल चुके थे, लेकिन वो रिटायर होने के बाद पंजाब के मेंटॉर की भूमिका निभा रहे थे. हमने चर्चा करते हुए इस विषय पर भी बात की कि टीम को किस तरह से चलाया जाएगा. मुझे लग रहा था कि हम दोस्त बनते जा रहे हैं.”

नाम का कोच, टीम तो सहवाग चला रहे थे


ग्लेन मैक्सवेल ने एक बहुत बड़ा दावा करते हुए यह भी बताया कि जे अरुण कुमार को 2017 सीजन में बैटिंग कोच नियुक्त किया गया था. कुछ ही समय में साफ हो गया था कि अरुण कुमार तो नाम के कोच थे, लेकिन टीम तो सहवाग चला रहे थे. मैक्सवेल ने कहा, “अन्य कोच और खिलाड़ी मुझसे यह पूछा करते थे कि आखिर यह सब क्या चल रहा है? मैं उन्हें कभी भी स्पष्ट जवाब देने में खुद को असमर्थ पाता था.”

यहां तक कि जब मैक्सवेल ने आइडिया सामने रखा कि सभी कोचों को व्हाट्सएप पर चर्चा के लिए एक ग्रुप बनाना चाहिए, तब सहवाग ने इस आइडिया को सिरे से खारिज कर दिया था. मैक्सवेल अनुसार जब IPL 2017 के आखिरी लीग स्टेज मैच में राइजिंग सुपर जायंट्स के खिलाफ पंजाब की टीम महज 73 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, तब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाबदेही की जिम्मेदारी लेने की पेशकश की थी. मगर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तो सहवाग ने टीम के खराब प्रदर्शन का सारा ठीकरा ग्लेन मैक्सवेल पर फोड़ दिया था.

उसके बाद कभी बात नहीं हुई
ग्लेन मैक्सवेल बताते हैं कि उस कॉन्फ्रेंस के बाद उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को मैसेज करके बताया कि उनके बयान से वो कितने आहत हुए हैं. मैक्सवेल ने उस दिन सहवाग को अपना आइडल मानना बंद कर दिया था. इस सबके जवाब में सहवाग ने कहा, “मुझे तुम्हारे जैसा फैन नहीं चाहिए.” मैक्सवेल ने आगे कहा, “उसके बाद हमारी कभी बात नहीं हुई. मैं जानता था कि इस टीम के साथ मेरा समय समाप्त हो चुका है और मैंने मालिकों को भी इस बाबत जानकारी दे दी थी.”.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]