चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जहां, कार्रवाई करते हुए पूर्व डीएसपी गुरशेर सिंह संधू समेत 6 अन्य पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इन सभी को 3 अप्रैल, 2022 को Gangster Lawrence Bishnoi के साथ एक Interview की व्यवस्था करने का दोषी पाया गया और तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। ये interview उस समय करवाया गया था जब Lawrence Bishnoi सीआईए पुलिस स्टेशन, खरड़ की हिरासत में था। सरकार ने तत्काल प्रभाव से इस सभी को निलंबित कर दिया है।
- इन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है
- समर वनीत, पीपीएस, डीएसपी
- सब इंस्पेक्टर रीना, सीआईए, खरड़
- सब इंस्पेक्टर (एलआर) जगतपाल जांगू, एजीटीएफ
- सब इंस्पेक्टर (एलआर) शगनजीत सिंह
- एएसआई मुख्तियार सिंह
- एचसी (एलआर) ओम प्रकाश
- समर वनीत, पीपीएस, डीएसपी
बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक राष्ट्रीय चैनल को दिया गया एक इंटरव्यू वायरल हुआ था। इस घटना के बाद पंजाब पुलिस को आलोचना का सामना करना पड़ा था। पंजाब पुलिस की ओर से कहा गया था कि लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब की जेल से नहीं, बल्कि उसकी पुरानी जेल से हैं। इसके बाद उस इंटरव्यू की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 10 माह पहले एसआईटी का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को डीजीपी प्रबोध कुमार ने हाईकोर्ट को सौंप दी थी।
[metaslider id="347522"]