भिलाई में गुरु सम्मान से सम्मानित हुए डॉक्टर कुणाल दासगुप्ता

कोरबा,24 अक्टूबर (वेदांत समाचार)।“नृत्यधाम कला समिति” भिलाई, द्वारा आयोजित इंटरनेशनल इंडियन आर्ट एंड कल्चर हार्मनी,”देश-राग” के मंच से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक डॉ. कुणाल दासगुप्ता को गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम 13 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर 2024 तक चला, जो की एक ग्लोबल कंपटीशन था। इसमें डॉ. कुणाल दासगुप्ता जी को निर्णायक के रूप में सादर आमंत्रित किया गया था। वर्तमान में डॉ. दासगुप्ता कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।

पहले भी देश-विदेश में कई सारे सम्मान से सम्मानित हुए हैं जैसे “गंधर्व सम्मान” “कला आचार्य सम्मान” “बंग गौरव सम्मान” “भारत सांस्कृतिक यात्रा सम्मान” जैसे और और भी बहुत सारे सम्मान से उन्हें नवाजा गया। संगीत की प्रति उनकी निष्ठा एवं कठिन परिश्रम से ही यह उपलब्धियां प्राप्त किया।

Hindustan Art and Music Society, Kolkata, संस्था से पद्म विभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, पद्मभूषण गिरिजा देवी, पद्मभूषण पंडित विश्व महान भाट, पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज जी जैसे और अनेक कलाकारों को मानद उपाधि (Honorary Doctorate) प्रदान किया गया, और इस संस्थान से ही कुणाल दासगुप्ता जी का pichhle 35 सालों का म्यूजिकल जर्नी देखते हुए उन्हें भी मानव उपाधि( हॉनरेरी डॉक्टरेट) का सम्मान प्रदान किया गया था। आप हमारे कोरबा तथा छत्तीसगढ़ के गौरव है।