CG NEWS:दुकानों में खाद्य विभाग का छापा, 11 अवैध गैस सिलेंडर जब्त

बिलासपुर,24अक्टूबर (वेदांत समाचार )। बिलासपुर में कई जगहों पर बर्तन दुकान और जनरल स्टोर समेत किराना दुकानों में खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी हो रही है। दीवाली में सक्रिय खाद्य विभाग ने बुधवार को छापेमारी कर 11 अवैध गैस सिलेंडर बरामद किया है। दुकान संचालकों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

शहर में घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग करने अवैध रूप से कालाबाजारी करने की खाद्य विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही है। दरअसल, बर्तन दुकान, मेटल स्टोर्स और जनरल स्टोर्स में घरेलू गैस सिलेंडर को अवैध रूप से रखकर रिफलिंग करने का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है।


लगातार शिकायत होने के बाद भी खाद्य विभाग के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे थे। जिससे उनकी मिलीभगत होने के आरोप लग रहे थे। इस पर कलेक्टर अवनीश शरण ने खाद्य विभाग को मैदानी इलाकों में जाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]