देश राग उत्सव में प्रयत ने तबला वादन में आउट स्टैंडिंग अवॉर्ड के साथ हासिल किया प्रथम स्थान

कोरबा,24अक्टूबर (वेदांत समाचार )। नृत्य धाम कला समिति, भिलाई द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कल्चरल हार्मनी “देश-राग” के मंच में कोरबा के नन्हे कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। इनमें होनहार बाल कलाकार मास्टर प्रयत ने तबला वादन में आउट स्टैंडिंग अवॉर्ड के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है।

यह एक ग्लोबल कंपटीशन ऑफ इंडियन आर्ट एंड कल्चर का था, जो 13 से 21 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था। सब जूनियर ग्रुप तबला वादन में मास्टर “अभिसार ठाकुर” “एक्सीलेंट अवार्ड” के साथ प्रथम स्थान एवं “किशन पटेल” दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं जूनियर ग्रुप में मास्टर “प्रयत पांडे” आउटस्टैंडिंग अवार्ड के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। मास्टर प्रयत जिले के ख्यातिलब्ध ज्योतिषाचार्य पंडित विवेकशील पांडेय के सुपुत्र हैं।

इसी तरह कुमारी नंदिनी पटेल प्रथम स्थान पर रहे। यह सभी कमला नेहरू महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर कुणाल दासगुप्ता के सानिध्य में पिछले आठ साल से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसी कड़ी में कथक नृत्य में जूनियर ग्रुप में कुमारी नंदिनी पटेल ने एक्सीलेंस अवार्ड के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। सीनियर ग्रुप में कुमारी श्रेया ठाकुर प्रथम स्थान पर रही। यह दोनों ही बच्चे नृत्य गुरु रंजीत नायक के पास कथक डांस की एवं तबले की बारीकियां सीखने संगीत गुरु कुणाल दासगुप्ता से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]