कोरबा में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया, शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

कोरबा, 21 अक्टूबर 2024। कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहादत पाने वाले वीर जवानों को याद किया गया और उनकी शौर्यता को सलाम किया गया।

कार्यक्रम में एसपी सिद्धार्थ तिवारी, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। वीरगति को प्राप्त होने वाले पुलिस जवानों के परिजनों का भी सम्मान किया गया।

21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है, जिसे अमर जवान स्थल पर शहीद जवानों की याद में मनाया जाता है। यह दिन उन वीर जवानों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा, “पुलिस स्मृति दिवस हमें उन वीर जवानों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दे दी। हम उनकी शौर्यता को सलाम करते हैं।”

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनकी याद में एक मिनट का मौन रखा।