KORBA:हरदी बाजार ग्राम्य भारती महाविद्यालय में बी.ए, बी.एस.सी, बी.काम प्रवेश शुरू

कोरबा, 08 अक्टूबर 2024 – शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय, हरदीबाजार, कोरबा में बी.ए, बी.एस.सी, बी.काम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में शामिल होने वाले स्वाध्यायी (प्राईवेट) परीक्षार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति 2024 के अनुसार ऑनलाइन पंजीयन और नामांकन करना होगा।

महाविद्यालय ने सूचित किया है कि स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर की वेबसाइट (link unavailable) पर 01 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन पंजीयन और नामांकन करना होगा। इसके बाद महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन स्वीकृत कराना होगा।

महाविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि केवल पंजीकृत स्वाध्यायी (प्राईवेट) छात्रों को ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, जिसके लिए स्वाध्यायी छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]