कटघोरा,08 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले कटघोरा में शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा में 7 अक्टूबर को केंटीन का शुभारंभ हुआ। विधायक प्रेमचंद पटेल ने रिबन काटकर उद्घाटन किया।
महाविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों को अब परिसर में ही खाने-पीने की सुविधा मिलेगी। केंटीन में सुबह का नाश्ता, चाय, कॉफी और अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध होंगे।
विधायक पटेल ने कहा, “अब छात्रों और कर्मचारियों को पौष्टिक नाश्ता मिलेगा। महाविद्यालय में खेल सुविधा के विकास के लिए प्रयास करूंगा।”
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मदनमोहन जोशी ने कहा, “कोरोना काल के बाद विद्यार्थियों की मांग पूरी हुई है। अब उन्हें परिसर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”
इस अवसर पर जनभागीदारी अध्यक्ष गंगा पटेल, थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, संजय शर्मा महामंत्री, डॉ पवन सिंह जनभागीदारी सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ शिवदयाल पटेल ने किया और आभार प्रदर्शन दुर्गेशनंदिनी पांडेय केंटीन संचालिका ने किया।
[metaslider id="347522"]