भाटापारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध गांजा की तस्करी में 2 आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा, 07 अक्टूबर 2024 – थाना भाटापारा शहर पुलिस ने “ऑपरेशन विश्वास” के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 20.040 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग ₹2,40,456 है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान शिवानंद पटेल और पूजा पटेल के रूप में हुई, जो मध्य प्रदेश के मऊगंज और रीवा जिले के निवासी हैं। आरोपी शिवानंद पटेल की उम्र 44 साल है और वह दुगमा थाना मऊगंज जिला मऊगंज मध्य प्रदेश का निवासी है, जबकि पूजा पटेल रीवा थाना लालगांव जिला रीवा मध्य प्रदेश की निवासी है।

पुलिस ने आगे बताया कि आरोपियों को बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए भाटापारा शहर में पकड़ा गया। मौके से आरोपियों के पास रखे पिट्ठू बैग से अलग-अलग पैकेट में बंधा अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 20.040 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया।

इस कार्रवाई में थाना भाटापारा शहर पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें निरीक्षक हेमंत पटेल, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, आरक्षक विजय ठाकुर, उमेश वर्मा, राम स्नेही, दुर्गेश साहू, अनवर कुर्रे एवं महिला आरक्षक सुनीति निषाद शामिल थे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना भाटापारा शहर में अपराध धारा 20 B NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।