संस्कृति और कला को शिक्षा से जोड़ने के लिए सीसीआरटी का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

रायपुर,07 अक्टूबर। सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी), दिल्ली द्वारा 5 दिवसीय रिफ्रेशर ओरिएण्टशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति मंत्रालय के सीसीआरटी क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, द्वारका में होगा।

इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में पूरे देश से 8 शिक्षकों का चयन किया गया है, जिन्होंने अपनी शाला में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। छत्तीसगढ़ से ताराचंद जायसवाल, श्रीमती वंदना शर्मा, दुष्यंत सोनी, श्रीमती गायत्री ठाकुर, श्री राम जी निषाद, कंचन लता यादव और राकेश निषाद का चयन हुआ है।

ये शिक्षक 14 से 18 अक्टूबर तक सीसीआरटी नई दिल्ली में प्रशिक्षण में शामिल होंगे। यह प्रशिक्षण शिक्षकों को कला और संस्कृति को शिक्षा से जोड़ने में मदद करेगा।