कटघोरा में भू-विस्थापितों से एसडीएम ने की चर्चा, रोजगार एवं पुनर्वास पर दिए निर्देश

कोरबा,04 अक्टूबर (वेदांत समाचार)।अनुविभागीय अधिकारी (रा) कटघोरा रोहित सिंह ने एसईसीएल प्रभावित ग्राम जटराज, पाली, पडनिया, खोडरी, रिस्दी का दौरा किया और भू-विस्थापितों से रोजगार एवं पुनर्वास पर चर्चा की। तहसीलदार दर्री एवं तहसीलदार दीपका भी इस दौरे में शामिल थे।

ग्रामवासियों ने बताया कि एसईसीएल प्रबंधन रोजगार सत्यापन के दौरान अनावश्यक दस्तावेज मांगता है, जिससे विलंब होता है। एसडीएम ने एसईसीएल प्रबंधन को निर्देश दिया कि अनावश्यक दस्तावेज न मांगे और नौकरी स्वीकृत होने पर नियुक्ति में विलंब न करें।

पुनर्वास के लिए विकसित किए जा रहे स्थल का निरीक्षण किया गया और आवश्यक सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने कहा कि पुनर्वास स्थल पर देव स्थल, विद्यालय, खेल के मैदान, आंगनबाड़ी, अस्पताल और मुक्तिधाम आदि सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

ग्राम पाली में परिसंपत्ति के सर्वे टीम द्वारा किए जा रहे सर्वे कार्य का भी निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। भू-विस्थापितों ने एसडीएम से रोजगार दिलाने और पुनर्वास स्थल प्रदान करने की मांग की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]