बाल संप्रेक्षण गृह से 4 नाबालिग फरार, नगर सैनिक व अटेंडेंट को किया घायल…

महासमुंद 04 अक्टूबर 24 (वेदांत समाचार)। जिले में बाल संप्रेक्षण गृह बरोण्डा बाजार से चार अपचारी बालक फरार हो गए गए हैं। पहले तो अपचारी बालकों ने ड्यूटी पर तैनात नगर सैनिक और अटेंडेंट को पत्थर से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद गेट की चाबी ले ली और फरार हो गए। घायलों को रायपुर रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, चारों अपचारी बालकों में 2 चोरी के, 1 रेप के और 1 गांजा तस्करी के मामले में बाल संप्रेक्षण गृह लाए गए थे। इनमें से 2 गरियाबंद, 1 बलौदाबाजार और 1 सरायपाली महासमुंद जिले से है। बाल संप्रेक्षण अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को उनके फरार होने की सूचना दी। फिलहाल पुलिस चारों अपचारी बालकों की तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि, इसके पहले भी अपचारी बालक यहां से फरार हो चुके हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]