Breaking : बच्चों को फाइजर का टीका लगाने मिली मंजूरी, एम्स ने कहा- बच्चों को ये वैक्सीन जल्द दी जाएगी

नई दिल्ली। ब्रिटेन में बच्चों को वैक्सीनेशन का रास्ता साफ होता दिख रहा है। यहां 12 से 15 साल के बच्चों को फाइजर बायोएनटेक की वैक्सीन को ड्रग रेगुलेटरी ने मंजूरी दे दी है। मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी की सीईओ जून राइन ने फाइजर को सुरक्षित व असरदार बताया है। इससे पहले यूरोपीयन यूनियन और अमेरिका में इस एज ग्रुप के लिए फाइजर को मंजूरी दी जा चुकी है।

वहीं भारत में भी 2 से 18 साल के बच्चों पर को-वैक्सिन के ट्रायल जारी है। इस बीच बच्चों के लिए एक और वैक्सीन जल्द मिलने की उम्मीदें बढ़ गई है। एम्क्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि अमेरिकी कंपनी फाइजर की वैक्सीन भी बच्चों को लगाई जा सकेगी।

यह पहला मौका नहीं है, जब भारत ने किसी वैक्सीन को बिना ट्रायल के ग्रीन सिग्नल दिया हो। केंद्र ने पहले भी ऐसी वैक्सीन को मंजूरी दी है, जिन्हें अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, डब्ल्यूएचओ द्वारा इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी जा चुकी है। ऐसे में हमें लगता है कि जल्द ही भारत में वयस्कों और बच्चों के लिए एक और वैक्सीन मौजूद होगी। फाइजर का टीका जल्द भारत आने वाला है।